चढ़ी हुई नस को ऐसे उतारें


हेल्लो दोस्तो आज मै आपके लिए लेकर आया हूं एक शानदार और प्रभावकारी चढ़ी हुई नस को उतारने का तरीका जिसकी सहायता से आप अपने शरीर की कोई भी चढ़ी हुई नस को बस 10 सेकंड में उतार पाएंगे।

 नस चढ़ना एक बहुत साधारण सी प्रक्रिया है, लेकिन जब भी शरीर में कहीं भी नस चढ़ जाए, जान ही निकाल देती है और अगर रात को सोते समय पैर की नस चढ़ जाए तो व्यक्ति चकरघिन्नी की तरह घूम कर उठ बैठता है, सूजन और दर्द अलग होता है।

साल भर पहले, एक दिन, कहीं बैठे बैठे, मेरे भी बायें पैर की नस चढ़ गयी, संयोगवश मेरे सामने एक बुज़ुर्ग एवं अनुभवी व्यक्ति बैठे थे, उन्होने तुरंत मेरे दायें हाथ की उंगली मेरे दाहिने कान के नीचे की तरफ रखी और कहा कि अब आप हल्का सा दबाए हुए उंगली को उपर और नीचे गति दें और ये प्रक्रिया करीब 10 सेकेंड तक करते रहें।

मैं आश्चर्य चकित था कि मेरा पैर अब बिल्कुल ठीक था | मैने उन बुज़ुर्गवार का दिल से धन्यवाद दिया और उसके बाद आज तक एक साल में मैने इस चमत्कारी तरीके से ना जाने कितने लोगों को लाभान्वित किया है।



आप भी ज़रूरत पड़ने पर एक बार आज़मा के ज़रूर देखें | 
इसमें ध्यान ये रखना है कि दिए हुए चित्र के अनुसार आप लंबाई में अपने शरीर को आधा आधा दो भागों में चिन्हित करें, अब जिस भाग में नस चढ़ी है उसके विपरीत भाग के कान के निचले जोड़ पर उंगली से दबाते हुए उंगली को हल्का सा ऊपर और हल्का सा नीचे की तरफ बार बार 10 सेकेंड तक करते रहें  नस उतर जाएगी | यह बहुत ही सरल वा प्रभावकारी तरीका है इससे आप 10 सेकंड में ही नस उतार पाएंगे।

इसे भी पढ़ें➡️ इन 10 खतरनाक बीमारियों में क्या खाएं और क्या ना खाएं ?

Thankyou for visiting us!
Please Subscribe to our blogger page for latest updates

Comments

Popular posts from this blog

आंत का उतरना (hernia)

शरीर में प्लेटलेट्स क्यों घटती है / जानिए 5 मुख्य घरेलू उपचार