फोड़े, फुंसी, चर्म रोग को खत्म करेगा "चन्द्र भेदी प्राणायाम"


चन्द्र भेदी प्राणायाम :-
क्या है इस प्राणायाम का अर्थ
इस प्राणायाम में पूरक बार-बार बाईं नासिका से अर्थात चंद्र स्वर से स्वास लेता है, इससे चंद्र नाड़ी जागृत होती है इसलिए इसे चंद्रभेदी प्राणायाम कहते हैं।

विधि
>इस आसन को करने के लिए पहले एक आसन पर सुखासन की स्थिति में बैठ जाए,
>सुखासन में बैठने के बाद रीढ़ की हड्डी, कमर और गर्दन को सीधा रखे,
>इसके बाद अपने बाए हाँथ को बाए घुटनो पर रखे साथ ही दाए हाँथ के अंगूठे से दाए नाक को बंद कर ले,
>इसके बाद बाए नाक से गहरी और लम्बी सांसे ले और फिर हाँथ की अंगुलियों से बाए नाक को बंद कर ले,
>संभव हो सके अपनी सांस को अंदर रोक कर रखे,
>उसके बाद दाहिने नथुने से धीरे धीरे करके सांस को छोड़े,
>इस पूरी प्रक्रिया को 5- 10 मिनट तक करे।

लाभ 
>इस प्राणायाम से फोड़े, फुंसी, चर्म रोग आदि में लाभ मिलता है।
>यह प्राणायाम शीतल होता है अर्थात पेट की गर्मी को कम करता है।
>यदि मुँह में छाले हो गए है तो इस प्राणायाम द्वारा उसे भी दूर किया जा सकता है।

नोट
>इस प्राणायाम को सर्दियों में नहीं करना चाहिए।
>हाई ब्लड प्रेशर और दमा के मरीजों को यह प्राणायाम नहीं करना है।



इन्हें भी पढ़ें:-

By Akash Mishra
Contact us:- yogwithakash@gmail.com

Thanks for visit!
Subscribe to us for latest updates  

Comments

Popular posts from this blog

चढ़ी हुई नस को ऐसे उतारें

आंत का उतरना (hernia)

शरीर में प्लेटलेट्स क्यों घटती है / जानिए 5 मुख्य घरेलू उपचार