डायबिटीज, गैस और पथरी को कैसे खत्म करेगा तेज पत्ता


डायबटीज के लिए तेज पत्ता, तेज पत्ते के फायदे
तेज पत्ते के फायदे
नमस्कार दोस्तों मै आकाश मिश्रा स्वागत करता हूं आपका हमारे इस नए ब्लॉग में कैसे है आप सब! दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे पत्ते के बारे में जिसके फायदे जानकर आप चौंक जाएंगे दोस्तों आज हम बात करेंगे कि यह पत्ता कैसे आपकी पेट में बन रही गैस को, डायबिटीज, किडनी में पथरी कब्ज, एसेडिटी आदि को कैसे खत्म करेगा। तो दोस्तों उस पत्ते का नाम है तेज पत्ता।

 तेज पत्ता

तेज पत्ता सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह स्वाद में कड़वा होता हैं। और सूखने के बाद यह बिल्कुल कड़क होता है। तो चलिए जानते हैं तेज पत्ते के क्या क्या फायदे होते हैं।

1:- कैसे डायबिटीज को खत्म करता है तेज पत्ता!

 तेज पत्ता डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह ब्लड में शुगर को कम करता है। और साथ ही यह एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता हैं। जो डायबिटीज को काफी हद तक कंट्रोल में रखता है डायबिटीज काफी हद तक हमारे लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है। कई बार जैनेटिक समस्या होने के चलते भी यह रोग हो जाता है। यह बहुत गंभीर रोग है, लेकिन अगर इससे बचने के लिए रोज छोटे-छोटे कदम उठाएं तो इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। डायबिटीज में तेजपत्ता एक दवाई की तरह काम करता है। अगर इसका खाने में या उबाल कर नियमित सेवन किया जाए तो डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज के कारण व उपचार

2:- गैस में लाभकारी है तेज पत्ता!

 खाने में तेज पत्ते के इस्तेमाल से पाचन सही रहता है। और साथ ही यह पेट की जलन की समस्या को भी दूर करता है। इसके अलावा गर्म पानी में तेज पत्ते को मिला कर पीने से गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं भी दूर होती है।
पेट में घाव पड़ने पर ये नुस्खा अपनाए

3:- किडनी की पथरी की समस्या को ऐसे खत्म करेगा तेज पत्ता!


तेज पत्ता के इस्तेमाल से किडनी के स्टोन की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। इसके लिए गर्म पानी में तेज पत्ते को उबाले और ठंडा करके इस पानी को पिए। ऐसा करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

4:- खांसी जुकाम को जड़ से खत्म करेगा तेज पत्ता!


तेज पत्ते की चाय बनाकर पीने से सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या दूर हो है साथ ही जमा हुआ कफ भी खत्म होता हैं।

 5:- अनिद्रा की शिकायत को दूर करेगा तेज पत्ता!

Comments

Popular posts from this blog

चढ़ी हुई नस को ऐसे उतारें

आंत का उतरना (hernia)

शरीर में प्लेटलेट्स क्यों घटती है / जानिए 5 मुख्य घरेलू उपचार