अचानक मोच लगने पर करें ये 10 घरेलू उपचार
नमस्कार दोस्तों में आकाश मिश्रा स्वागत करता हूं आपका हमारे इस नए ब्लॉक में जैसा कि हम सब जानते है की आजकल हर कोई स्वास्थ रहना चाहता है जिसके लिए वह रोजाना मॉर्निंग वॉक, या पैदल चलना पसंद करता है। लेकिन कई बारे ऐसा होता है की जल्दी जल्दी चलने से या संभलकर ना चलने से पैर में मोच आ जाती है जिसके कारण व्यक्ति को बहुत जोरो का दर्द शुरू हो जाता हैं। जो महंगी से महंगी दवाई खाने से भी नहीं ठीक होता।
तो दोस्तों आज मै आपको मोच से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपचार बताउगा जिसके द्वारा आप पैर में लगी मोच से छुटकारा पा सकेंगे।
1:- फिटकरी के 3 ग्राम चूर्ण को आधा किलो गर्म दूध के साथ लेने से मोच और भीतरी चोट जल्दी ही ठीक हो जाती है।
2:- 10-10 ग्राम नौसादर और कलमी शोरा को पीसकर उसे 200 ग्राम पानी में मिलाएं फिर इसमें कपड़ा भिगोकर बार-बार मोच के ऊपर लगाने से शीघ्र लाभ होता है।
3:- मोच के स्थान पर चने बांधकर उन्हें पानी से भिगोते रहें। जैसे-जैसे चने फूलेंगे वैसे-वैसे मोच दूर होती जाएगी, यह बहुत ही कारगर इलाज माना गया है।
4:- सरसो और हल्दी को गर्म करके उसे मोच वाले स्थान पर लगायें और उस पर एरण्ड के पत्ते को रखकर पट्टी बांध दें।
5:- 50 ग्राम तिल के तेल में 2 ग्राम अफीम को अच्छी तरह से मिलाकर मोच वाले अंग पर मालिश करने से काफी लाभ मिलता है।
6:- मोच वाले अंग पर शहद और चूना मिलाकर उससे दिन में 2-3 बार हल्की मालिश करने से जल्दी आराम होता है।
7:- मोच वाले स्थान पर तेजपत्ता और लौंग को पीसकर उसका लेप लगायें। इससे धीरे-धीरे मोच के कारण आने वाली सूजन और दर्द दूर हो जाता है।
8:- पान के पत्ते पर सरसों का तेल लगाकर, उस पत्ते को हल्का गर्म करके मोच वाले अंग पर बांध दें।
9:- पान का पत्ता या आम का पत्ते को अच्छी तरह से साफ और चिकना कर उस पर नमक लगा कर मोच वाले स्थान पर बांधने से काफी लाभ होता है।
10:- तुलसी के पत्तों के रस तथा सरसों के तेल को एक साथ मिलाकर उसे थोड़ी-थोड़ी देर बाद दिन में 4-5 बार मोच वाले अंग पर लगाना ठीक रहता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Thanks for Visit!
Please Like, Share & Comment to this Blog!
Comments
Post a Comment
Thanks for Visit!