Disclaimer

अस्वीकरण

Healthcare Hub अपने वेबसाईट पर प्रकट की गई सूचनाओं की कोई जिम्मेवारी नहीं लेगा |

चिकित्सा विषय वस्तु का उपयोग : 


हालांकि Healthcare Hub द्वारा वेबसाइट पर प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है, परन्तु फिर भी आप को यह सलाह दी जाती है कि किसी भी औषधि/नुस्खा/प्रयोग आदि चिकित्सा सम्बन्धी उपयोग करने के पहले अपने निजी चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें |यदि आप ऐसा नही करते हैं तो विषय वस्तु के उपयोग की रिस्क आपकी स्वयं की होगी | वेबसाइट में दी गयी जानकारी से यदि किसी को कोई शारीरिक /मानसिक क्षति होती है तो Healthcare Hub या उसके सहयोगी, अधिकारी, ऐजेंट या कर्मचारी सामग्री के विषय वस्तु अथवा क्षतिपूर्ति के लिये जिम्मेदार नहीं होंगें।

स्वास्थ्य लेख :

Healthcare Hub स्वास्थ्य लेखों के प्रति कोई जिम्मेवारी नहीं लेगा क्योंकि इनमे से अधिकांश सूचनाएं विभिन्न पुस्तकों/वेबसाइट से संकलित की जाती है। Healthcare Hub  की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए सूचनाओं के वजह से होने वाली किसी भी तरह की पूर्ण या आंशिक हानि/ चूक के प्रति किसी भी स्थिति में जिम्मेदार नहीं होगा। Healthcare Hub  पर दी गई विषय वस्तु की संपूर्णता, सटीकता, अनुक्रमता, सत्यता या सूचना देने वाले स्त्रोत के प्रति विश्वसनीयता के विरुद्ध किसी भी आश्वासन निवेदन अथवा अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा। Healthcare Hub किसी भी सूचना के प्रसारित होने में देर अथवा अपूर्णता के लिये किसी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।
Healthcare Hub  का यह यथासंभव प्रयास है कि वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई जानकारियाँ ठीक-ठीक है। किन्तु उपलब्ध कराई गई जानकारियों के विशुद्ध होने का कोई दावा नहीं करता। इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी विभिन्न सूचनाओं के स्त्रोतो से ली जाती हैं | इसके लिये Healthcare Hub  किसी भी तरह के प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर कोई भी जिम्मेवारी नहीं लेगा।
हालांकि Healthcare Hub द्वारा वेबसाइट पर प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है, परन्तु फिर भी आप को यह सलाह दी जाती है कि किसी भी औषधि/नुस्खा/प्रयोग आदि चिकित्सा सम्बन्धी उपयोग करने के पहले अपने निजी चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें |यदि आप ऐसा नही करते हैं तो विषय वस्तु के उपयोग की रिस्क आपकी स्वयं की होगी | वेबसाइट में दी गयी जानकारी से यदि किसी को कोई शारीरिक /मानसिक क्षति होती है तो Healthcare Hub या उसके सहयोगी, अधिकारी, ऐजेंट या कर्मचारी सामग्री के विषय वस्तु अथवा क्षतिपूर्ति के लिये जिम्मेदार नहीं होंगें।
Healthcare Hub सामान्य स्वास्थ्य और सेहत को प्रोत्साहित करता है। Healthcare Hub  किसी भी सूरत में किसी को भी चिकित्सीय व्यवहार, सलाह अथवा निदान नहीं प्रदान करता है। चिकित्सीय देखभाल, परामर्श एवं निदान के लिये किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें। किसी आकस्मिक परिस्थिति में आकस्मिक सेवा के लिए  स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Healthcare Hub  द्वारा उपलब्ध सूचनाओं के बारे में कोई गारन्टी प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर उनके ठीक, सही और विश्वसनियता की नहीं दी जाती है। यदि आप किसी चिकित्सीय समस्या का सामना कर रहे है, किसी कसरत या खानपान में आवश्यक परिवर्तन कर रहे है अथवा किसी भी प्रकार के औषधि का सेवन करना चाहते हैं, तो स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह तुरन्त ले। । औषधियों से संबंधित आंकड़ों की सूचनाएं औषधियों के सभी परिणामों को बताने का आशय नहीं रखते है। ना ही ये औषधियों के सेवन के समय किये गए परहेज, अन्य कोई दुष्परिणाम अथवा किसी भी अन्य प्रभाव के बारे में बताते है।

छायाचित्र :

इस पेज पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र का प्रयोग कृपया किसी भी व्यवसायिक कारणों से नहीं किया जाये। अथवा चित्रकार का नाम नहीं हटाया जाये और चित्रकार के स्वामित्व का उल्लंघन नहीं किया जाये। इस पेज पर उपलब्ध कराये गए छायाचित्र का स्वामित्व Healthcare Hub का नहीं होगा। आप यदि इस पेज पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र के स्वामी / कलाकार है और आप चाहते है कि आपके छायाचित्र इस पेज से हटा दिया जाये तो हमें अवश्य बतायें। इसे हटाते हुए हमें प्रसन्नता होगी। हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए छायाचित्र के स्वामित्व, चित्रकार के नाम या छायाचित्र में कभी कोई परिवर्तन हमारे द्वारा नहीं किया जायेगा। इस पेज पर उपलब्ध कराये गए छायाचित्र ठीक वैसा ही होता है जैसा कि हम पाते है। उपलब्ध कराये गए छायाचित्र शैक्षणिक उद्देश्य के होते है और यह आपके अनुभव में वृद्धि करते है। इस पेज पर उपलब्ध छायाचित्र और कलाकृति जो किसी अन्य पेज से साझा किया गया है तो उन कलाकृतियों और छाया चित्रों की प्रशासनिक जिम्मेवारी एवं कानूनी दायित्व साझाकरता पेज का होगा।

शब्दकोष एवम् अनुवाद :

Healthcare Hub हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी में शब्दशः अनुवाद करता है तथा इसके लिये किसी तीसरे पक्ष के सेवाओं का उपयोग करता है। यह मशीनी अनुवाद होता है मशीनी अनुवाद की गुणवत्ता और मानवीय अनुवाद की गुणवत्ता एक समान नहीं होती है तथा अनुवाद में गंभीर त्रुटि होने की संभावना हो सकती है। अनुवाद के कारण यदि कोई विभेद होता है या अन्तर उत्पन्न होता है तो इस बात का कोई भी कानूनी दायित्व Healthcare Hub पर नहीं होगा।

विविध-अन्य :

Healthcare Hub अपने स्वयं द्वारा अथवा किसी अन्य वेबसाईट द्वारा उपलब्ध कराये गए सूचनाओं के गुणवत्ता विश्वसनीयता, सटीकता के विरुद्ध को स्मरण पत्र स्वीकार नहीं करेगा ना ही उनकी कोई भी जिम्मेवारी लेगा।

Comments

Popular posts from this blog

चढ़ी हुई नस को ऐसे उतारें

आंत का उतरना (hernia)

शरीर में प्लेटलेट्स क्यों घटती है / जानिए 5 मुख्य घरेलू उपचार