माइग्रेन | Migrane

क्या आप भी परेशान है माइग्रेन से -

 क्या है माइग्रेन

माइग्रेन कोई मामूली सिरदर्द नही होता है इसमें व्यक्ति की हालत ऐसी हो जाती है की उसमें किसी भी काम को करने की शक्ति नही रहती है उसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाना ही पड़ता है। माइग्रेन को “थ्रॉबिंग पेन इन हेडेक” भी कहा जाता है जिसमें ऐसा लगता है की जैसे सिर पर हथौड़े पड़ रहे है इसमें आँखों के सामने आड़ी-तिरछी लाइनें दिखाई देती है, जी घबराने लगता है और सिर में असहनीय दर्द होता है ।दरअसल यह समस्या सिरदर्द से संबंधित होती है जिसमें आधे सिर में दर्द होता है और यह दर्द आता-जाता रहता है लेकिन कई बार यह दर्द पूरे सिर में होता है। यह दर्द 2 घंटे से 72 तक हो सकता है।

 माइग्रेन के लक्षण
दर्द की जगह: आंखें, गर्दन, चेहरा, or मंद सिरदर्द: अक्सर, तीव्र, बहुत ज़्यादा, or स्पंदनशील नज़र: टेढ़ा-मेढ़ा दिखना, प्रकाश की चमक दिखाई देना, or प्रकाश की संवेदनशीलता पूरे शरीर में: अच्छा महसूस न करना, चक्कर आना, or सिर घूमना महसूस करने से संबंधित: आवाज़ से परेशानी होना or औरा पेट और आंत संबंधी: उल्टी or मतली यह होना भी आम है: चिड़चिड़ापन or नाक बंद होना।

माइग्रेन का इलाज

👉पैन किलर निरोधक और दर्द निवारक दवाएं माइग्रेन सिरदर्द में मदद कर सकती है




👉 गोलियां जैसे नैप्रा-डी, नैक्सडॉम और मेफ्टल फोर्ट। और दूसरी ट्रिप्टान दवाएं- जैसे कि सुमिनेट टैब्लेट, नैसाल स्प्रे या इंजेक्शन, राइज़ैक्ट या फिर ज़ोमिग

Thanks for visiting !
By Akash Mishra

Visit our website for more updates-
https://akashmishra.business.site/

Comments

Popular posts from this blog

चढ़ी हुई नस को ऐसे उतारें

आंत का उतरना (hernia)

शरीर में प्लेटलेट्स क्यों घटती है / जानिए 5 मुख्य घरेलू उपचार