Naturopath Doctor Admission
DNYS Course 2 Year & 3 Year Course
![]() |
Become Naturopath Doctor |
"Vrindavan Institute of Naturopathy"
(Run By Nature Care Society)
Affiliated from Bharat Sevak Samaj
DNYS 2-Year Course
प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के पाठ्यक्रम के लाभ
वर्तमान में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है . रोगमुक्ति के लिए दवाएं खा-खा कर परेशान हो चुके लोग पुनः भारत की इन प्राचीनतम चिकित्सा पद्धतियों का सहारा ले कर रोगमुक्त हो रहे हैं . ऐसे में योग / प्राकृतिक चिकित्सकों की मांग भी बढ़ रही है .
यदि आप प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो नेचर केयर सोसाइटी द्वारा संचालित “प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश लेकर अपना कैरियर बना सकते हैं |
कोर्स करने के बाद आप
कोर्स करने के बाद आप
- अपना नेचुरोपैथी हास्पीटल खोल सकते हैं .
- डॉक्टर के रूप में किसी भी प्राकृतिक चिकित्सालय में जॉब कर सकते हैं |
- स्वयं का योग ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं अथवा योग की होम ट्यूशन कर सकते हैं .
- बहुत कम साधनों में रोगियों की घर पर ही चिकित्सा कर उन्हें रोगमुक्त कर धन व यश अर्जित कर सकते हैं .
What is BSS diploma?
BSS Diploma Course. The BSS Diploma course, an initiative promoted by the Government of India is an acronym of Bharat Sevak Samaj. This BSS Diplomacourse has been started by a national development agency by the help of the Planning Commission of the Government of India.
Fees Structure:-
1st Year -Admission Fees 10,000 + Tuition Fees 4000/-
2nd Year -Admission Fees 10,000 + Tuition Fees 4000/-
MODEL CERTIFICATE
DNYS 3-Year Course
Run By- Nature Care Society Vrindavan
Affiliated from Akhil Bharatiya Prakritic Chikitsa Parishad Delhi
DNYS (Diploma in naturopathy & yoga science) अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् दिल्ली, द्वारा संचालित साढ़े तीन वर्षीय कोर्स है . यह कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन (दूरस्थ शिक्षा) से कर सकते हैं . वर्तमान में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है . रोगमुक्ति के लिए दवाएं खा-खा कर परेशान हो चुके लोग पुनः भारत की इन प्राचीनतम चिकित्सा पद्धतियों का सहारा ले कर रोगमुक्त हो रहे हैं . ऐसे में योग/प्राकृतिक चिकित्सकों की मांग भी बढ़ रही है . यदि आप प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् द्वारा संचालित "प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा का साढ़े तीन वर्षीय डिप्लोमा –DNYS" में प्रवेश लेकर आप प्राकृतिक चिकित्सक बन सकते हैं .
प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता :
DNYS में प्रवेश हेतु - जीव विज्ञान के साथ 12 वीं उत्तीर्ण अथवा परिषद की CNYT परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है . यदि आपने 12 वीं की परीक्षा किसी अन्य वर्ग से उत्तीर्ण की है तो DNYS प्रथम वर्ष की परीक्षा के साथ सामान्य विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से लेना होगा |( MBBS,BAMS,BHMS,BUMS,B.Pharma,GNM डिग्री/डिप्लोमा धारकों को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश)
प्रवेश हेतु योग्यता : 10 वीं या समकक्ष उत्तीर्ण अथवा प्राकृतिक चिकित्सा में दस वर्षों से सेवारत ऐसे व्यक्ति जो हिन्दी या अंग्रेजी में पढ़-लिख सकते हों .
शुल्क - 3960/रु.
2. प्राकृतिक व योग चिकित्सा का 1 वर्षीय प्रमाण-पत्र (CNYT)
प्रवेश हेतु योग्यता : परिषद् द्वारा CNY उत्तीर्ण अथवा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण .
शुल्क - 4450/रु.
DNYS SYLLABUS--->>> Click Here
DNYS पाठ्यक्रम का शुल्क
DNYS पाठ्यक्रम का शुल्क
DNYS प्रथम वर्ष का शुल्क – 7000/रु. (यदि 12वीं में जीवविज्ञान नही थी तो 300 रु.विज्ञान शुल्क अतिरिक्त होगा . इस प्रकार 12 वीं में जीव विज्ञान न होने की दशा में कुल शुल्क 7300/रु.)
द्वितीय वर्ष का शुल्क – 7500/रु.
तृतीय वर्ष का शुल्क – 8000/रु.
पुस्तकों का व्यय अतिरिक्त होगा .
तीन वर्ष पूर्ण होने पर 6 माह की इंटर्नशिप होगी जिसे आप अपने नजदीक के चिकित्सालय अथवा यहाँ आकर कर सकते हैं.
इंटर्नशिप का शुल्क 4000/ रु. अतिरिक्त देय होगा.
इंटर्नशिप पूर्ण होने पर आप अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद्, दिल्ली से रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
कोर्स करने के बाद आप
- अपना नेचुरोपैथी हास्पीटल खोल सकते हैं .
- डॉक्टर के रूप में किसी भी प्राकृतिक चिकित्सालय में जॉब कर सकते हैं |
- स्वयं का योगा ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं अथवा योग की होम ट्यूशन कर सकते हैं .
- बहुत कम साधनों में रोगियों की घर पर ही चिकित्सा कर उन्हें रोगमुक्त कर धन व यश अर्जित कर सकते हैं .
अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा संचालित अन्य योग/प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स
1. प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा का प्रमाण-पत्र (CNY)प्रवेश हेतु योग्यता : 10 वीं या समकक्ष उत्तीर्ण अथवा प्राकृतिक चिकित्सा में दस वर्षों से सेवारत ऐसे व्यक्ति जो हिन्दी या अंग्रेजी में पढ़-लिख सकते हों .
शुल्क - 3960/रु.
2. प्राकृतिक व योग चिकित्सा का 1 वर्षीय प्रमाण-पत्र (CNYT)
प्रवेश हेतु योग्यता : परिषद् द्वारा CNY उत्तीर्ण अथवा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण .
शुल्क - 4450/रु.
DNYS SYLLABUS--->>> Click Here
- कोर्स करने के लिए अपने डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी दिए गए whatsapp number ya email पर भेजे
- High School Marksheet & Certificate
- Intermediate Marksheet & Certificate
- Aadhar Card
- Contact us!
- 9118774866
Thanks for visiting us !
For more updates please visit our web page
https://www.youtube.com/HealthcareHub
Yog and Meditation with Akash
https://www.youtube.com/HealthcareHub
Yog and Meditation with Akash
Comments
Post a Comment
Thanks for Visit!