जाने सब कुछ कोरोना वायरस के बारे में, लक्षण व उपचार

Corona Virus नमस्कार दोस्तों, मैं आकाश मिश्रा स्वागत करता हूं आपका हमारे इस नए ब्लॉग में दोस्तों आज मैं कोरोना वायरस के अतांक के बारे में और इससे बचने के कुछ उपाय जैसे महत्वपर्ण विषयों पर चर्चा करूंगा जैसे:- क्या है कोरोना वायरस? क्या यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है? क्या है इसके लक्षण? क्या है इसके बचाव? क्या इसके लिए अभी तक कोई वैक्सीन या दवा बनी है? क्या है कोरोना वायरस? कोरोनावायरस (सीओवी) वायरस का ही एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दी से लेकर मध्यम-पूर्व श्वसन सिंड्रोम और गंभीर श्वसन सिंड्रोम (SARS- COV) का रोग पैदा करते हैं। नॉवेल कोरोना वायरस (एनसीओवी) एक नया तनाव है जिसे इंसानों में पहले कभी नहीं पहचाना गया था। कोरोना वायरस जूनोटिक होते हैं, अर्थात् वे पशुओं और लोगों के बीच संचारित होते हैं। विस्तृत जांच के आधार पर पता चला कि सार्स-सीओवी सीवेट बिल्लियों से मानव और नरम ऊंटों से मनुष्यों तक संचारित की जाती थी।कई प्रसिद्ध कोरोना वायरस उन जानवरों में परिसंचारी हैं जो मनुष्यों से अभी तक संक्रमित नहीं हुए हैं। क्या कोरोना वायरस एक व्यक्त...