मोटापे से निपटने के लिए असरदार डायट प्लान व घरेलू नुस्खे

मोटापा घटाने के उपाय नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग में, दोस्तों मोटापा जो कि एक गंभीर समस्या बन चुका है मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति ना तो दिखने में अच्छे लगते हैं और उसके साथ ही उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियां जैसे डायबिटीज, कैंसर, फैट्टी लिवर, आदि भी घेर लेती है। तो दोस्तो आज मोटापे की समस्या को खत्म करने के लिए आपके लिए हम लेकर आए हैं असरदार उपाय जिसमें पूरे दिन का डायट प्लान, योग आसन और घरेलू नुस्खे है , तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा व ध्यानपूर्वक पढ़ें। आज हमारे देश में ही नहीं विदेशों में भी मोटापा एक भयंकर समस्या बन चुका है डॉक्टरों के पास इसका कोई उपचार नहीं है परंतु एक असरदार डायट प्लान और रोजाना योगा करने से मोटापे से मुक्ति मिल सकती हैं जो हर उम्र के व्यक्तियों के लिए उपयोगी है। डायट प्लान! सुबह क्या करें ? सुबह सबसे पहले उठकर गुनगुने पानी को बिना ब्रश किए घूट घूट कर पिएं और रात भर की लार को पानी के साथ निगले। उसके बाद सौंच के लिए जाए। फिर योगाभ्यास करें। सुबह क्या खाएं/पिएं ? योगाभ्यास करने के लगभग आधे घंटे बाद जूस, नींबू पानी पिएं या...